शिमला में इन दिनों हर दूसरे या तीसरे दिन पुलिस चिट्टा तस्करों का पर्दाफाश कर रही है। पुलिस ने मशोबरा में एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ पकड़ा है। यह व्यक्ति निजी बस में सफर कर रहा था। इसके कब्जे से 13.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मशोबरा में जब पुलिस की एसआईयू टीम गश्त पर थी तो इस दौरान एक निजी बस को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया, ऐसे में पुलिस ने जब शक के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान नवीन कुमार निवासी निचार किन्नौर के तौर पर हुई है। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस आरोपी से यह पता लगा रही है कि इसने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। आराेपी काे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने की है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की रात के समय में भी गश्त रहेगी।