शिमला
शिमला जिला के जुब्बल में बीती रात घरों में भीषण आग लग गई। इसमें 9 परिवारों के लगभग 81 कमरें जलकर राख हो गए। जुब्बल के प्राउंटी पंचायत में आग की यह घटना बीती रात करीब सवा एक बजे की है। आग पर सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू लिया गया है, लेकिन ज्यादातर परिवारों का सामान जलकर रखा हो गया है।गनीमत यह रही कि आग की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मवेशियों को भी लोगों ने समय रहते घरों से बाहर निकाल दिया था। जुब्बल फायर स्टेशन को इसकी सूचना रात 1 बजकर 34 मिनट पर मिली। कुछ ही देर में जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ू और चिड़गांव से भी छह से सात दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
मगर, तब तक आग ज्यादातर घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। इससे ज्यादातर लोग घरों से कुछ भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए।सूचना के अनुसार, प्राउंट गांव के कुछ परिवार ऐसे भी है जो घटना के वक्त घर पर नहीं थे और शिमला में रहते है। आग पर सुबह सात बजे तक काबू पाया जा सका। हालांकि धुंआ अभी भी उठ रहा है। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान के आंकलन में जुटा हुआ है। सर्दी के मौसम में घरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है।