शिमला 16 मई । जुन्गा के समीप खड़कीधार और करोली बीट के झंडी में बीते दो दिन से ंभीष्ण आग की चपेट में चीड़ के जंगल और किसानों की घासनियां राख में तबदील हो गई । हालांकि वन विभाग द्वारा वनों की अमूल्य समंदा आग से बचाने के लिए काफी प्रयास किए गए थे । इसके बावजूद भी गर्मियों के मौसम में हर वर्ष शरारती तत्वों और लोगों की लापरवाही के चलते करोड़ों रूपये की अमूल्य संपदा आग की भेंट चढ़ जाती है ।
वन परिक्षेत्राधिकारी कोटी रूपेन्द्र शर्मा के अनुसार चंडी बीट में लगी आग से करीब 70 हैक्टेयर वन संपदा को नुकसान पहूंचा है । जिसकी खुले बाजार में कीमत करीब साढ़े 12 लाख आंकी गई है । उन्होने बताया कि इस भीष्ण आग में चीड़ के करीब 40 पेड़ और तीन गौशालाएं जलने के अतिरिक्त एक पेयजल योजना को करीब डेढ लाख का नुकसान पहूंचा है। उन्होने बताया कि वन के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया हैे । उन्होने बताया कि अनेकों बार किसान आगामी बरसात में अच्छा घास उगने और वन में चीड़ की पत्तियों को जलाने के मकसद से आग लगा देते हैंे । कई बार स्मोकिंग करने वाले लोग जलती बीड़ी अथवा सिगरेट को जंगलों में जानबूझ कर फैंक देते हैं जिससे जंगल में आग फैल जाती है ओर करोड़ो की वन संपदा स्वाहा हो जाती है ।
इसके अतिरिक्त जुन्गा के समीप खड़कीधार, ढलयाणा, क्याणा, कोट, कून , दोची इत्यादि में भी आगजनी से अधिकांश किसानों की घासनियां धू-धू कर जली । जबकि सरकारी वन को कम नुकसान हुआ है । वन रक्षक जुन्गा बीट रोहित शर्मा के अनुसार सरकारी वन संपदा को आग से करीब एक हैक्टेयर का नुकसान पहूंचा है । उन्होने बताया कि विभाग के कर्मचारियों के अलावा प्रथम पुलिस बटालियन जुन्गा और स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने में बहुत मदद की है । हांलाकि शिमला से फायर ब्रिगेड भी पहूंच गई थी तब तक आग पर काबू पर लिया गया था ।
समाज सेवी दुर्गा सिंह ठाकुर बताया कि हर वर्ष गर्मियों में जुन्गा के खड़की धार क्षेत्र में आग लगने से सरकारी और निजी संपति को नुकसान पहूंचता है जिसके लिए सरकार को पुख्ता प्रबंध करने चाहिए । उन्होने सरकार से मांग की है कि जिन किसानों की घासनियां जल कर राख हो गई है, उन्हें मुफ्त चारा उपलब्ध करवाया जाए अन्यथा घास के अभाव में पशुधन के लिए चारा की गंभीर समस्या पैदा होने वाली है ।