शिमला
शिमला के रोहड़ू क्षेत्र में आए दिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रोहड़ू की एक कॉलोनी के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान प्यारेलाल पुत्र कर्म गांव पटसारी तहसील जुब्बल के तौर पर हुई है। शव का रोहड़ू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
पुलिस इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 की कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।