शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में सातवीं कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई के ग्रुप में एक अश्लील वीडियो शेयर कर दिया गया।
हालांकि स्कूल प्रबंधन में वीडियो को शेयर करने वाले छात्र को स्थिति स्पष्ट करने को कहा है, लेकिन इसी बीच पुलिस को भी शिकायत दे दी गई है। वीडियो शेयर होते ही एक शिक्षक ने इसे भांप लिया। जिसने तुरंत ही छात्रों को ग्रुप छोड़ने के लिए कह दिया, मगर हिन्दी की कक्षा में एक ग्रुप में काफी देर तक वीडियो उपलब्ध रहा।
इस मामले में प्रबंधन का अलग तर्क भी है। उसके मुताबिक ग्रुप को हैक करने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा। एक अन्य जानकारी के मुताबिक अश्लील वीडियो देखते ही ग्रुप में मौजूद छात्रों ने तुरंत ही इसकी जानकारी अभिभावकों को दी।
उधर स्कूल के संयोजक व वाइस प्रिंसीपल चंद्रेश्वर शर्मा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि छात्रों की समय-समय पर आरिएंटेशन की जाती है। उनका कहना था कि अगर कोई बाहर से एप्प या ग्रुप को हैक कर रहा है, इस बारे भी जांच की जाएगी। उनका कहना था कि जूम एप्प को स्कूल द्वारा काफी पहले ही छोड़ दिया है, क्योंकि इसमें प्राइवेसी की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी हुई थी।