प्रभारी थाना काजा चुंग राम एवं उनकी टीम ने की तुरंत कार्रवाई
स्पीति
बर्फबारी के चलते आज परीक्षा पत्र ले जा रहा एक वाहन जिसका नंबर HP 58A4868 काजा के पास स्किड हो गई। जिस पर सूचना मिलते ही प्रभारी थाना काजा चुंग राम एवं उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की जिससे उसमें बैठे सभी लोगों को रेस्क्यू किया जिसमे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उसके उपरांत थाना काजा के रेस्क्यू दल ने खुरिक में बर्फबारी के कारण फंसी एक स्कूली छात्रा को बचाया और यह सुनिश्चित किया कि वह अपने परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचे।
जिला में लगातार बर्फबारी हो रही है जिस कारण अवलांच इत्यादि का जोखिम हो सकता है । ज़िला पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने सभी से निवेदन है की अनावश्यक यात्रा न करें और किसी भी आपातकाल स्थिति होने पर तुरंत जिला पुलिस कंट्रोल से सूचना सांझा करें जिला पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में लगातार कार्यरत।