हिमाचल की राजधानी शिमला में हेलमेट पहने युवक द्वारा युवती को घसीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज देखकर लग रहा है कि युवक गलत इरादे से युवती को घसीट रहा है और युवती बचने के लिए भाग रही है। यह वीडियो 24 सितंबर सुबह 5 बजे का है।
पर जैसा वीडियो देखकर लग रहा है, वैसे कुछ नहीं है। आखिर क्या माजरा है हम आपको बताते हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती आपस में दोस्त हैं। 23 सितंबर रात के समय दोनों ने किसी पब में ज्यादा शराब पी ली थी।
जब दोनों लक्कड़ बाजार पहुंचे तो युवती ने घर जाने से मना कर दिया। युवक के बोलने पर भी युवती घर जाने को तैयार नहीं हो रही थी। इसके बाद युवक युवती को खींचते हुए ले जाता है, जिससे युवती को हल्की चोटें भी आई हैं।
इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को पुलिस थाना ले जाया गया।
पुलिस के सामने युवती ने शिकायत करने से साफ मना कर दिया और बताया वे दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं।
पुलिस ने आईजीएमसी अस्पताल ले जाकर युवती को फर्स्ट एड भी दिलवाया।