बिलासपुर
थाना सदर पुलिस ने बामटा चौक पर एक ढाबे में बैठे युवक से चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने बामटा चौक पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान बामटा में एक ढाबे के बरामदे में बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपनी जेब से कोई संदिग्ध वस्तु निकाल कर फैंक दी। युवक द्वारा की गई इस हरकत को देख पुलिस उसके पास पहुंची तथा उसका नाम-पता पूछा, साथ ही युवक द्वारा फैंकी गई वस्तु को भी कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने जब उसे चैक किया तो पॉलीथीन के लिफाफे में चिट्टा बरामद हुआ, जिसका वजन 4.76 ग्राम निकला। पुलिस ने चिट्टे के आरोप में विनोद कुमार (27) निवासी नोआ-चिल्ला तहसील सदर जिला बिलासपुर को हिरासत में ले लिया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।