शिमला के शोघी बाईपास रोड मेहली के नजदीक पंजाब के एक युवक से पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है। युवक के पास से पुलिस को कुल 5.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान इंद्रपाल सिंह निवासी मोहाली (पंजाब) के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब मेहली के नजदीक गश्त पर थी तो उक्त युवक की पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तभी पुलिस को इसके पास से चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि युवक चिट्टा क्या पंजाब से लाया था या फिर शिमला में ही किसी से खरीदा था। पूछताछ के बाद यह सब खुुलासे हो पाएंगे। डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला कमल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मोहाली (पंजाब) के एक युवक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।