नालागढ़ सुभाष चंदेल
जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के , 2022 के लिए कुछ महीने का समय बचा है
उसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता और और संभावित उम्मीदवार जनता के दरबार में जा रहे हैं
नालागढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के नेता धर्मपाल चौहान इन दिनों डोर टू डोर लोगों से संपर्क साध रहे हैं
बताते चलें कि धर्मपाल चौहान एक , प्रमुख समाजसेवी है और किसी गरीब कन्या की शादी हो या अन्य धार्मिक व सामाजिक प्रोग्राम हो गरीब लोगों की मदद के लिए हर वक्त , पद पर तत्पर रहते हैं
लोगों का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी की सरकारें देखी है और इस बार वह आम आदमी पार्टी के, उम्मीदवार को यहां से चुनकर विधानसभा में भेजेंगे
बताते चलें कि आज कल , निचले क्षेत्र में कुश्ती दंगल चले हुए हैं और, धर्मपाल चौहान भी कुश्ती दंगल में , अपनी हाजिरी लगाकर अपनी ऐच्छिक निधि से लोगों का सहयोग कर रहे हैं
धर्मपाल चौहान का कहना है कि वह कोई बड़े राजनीतिज्ञ तो नहीे है लेकिन जनता की सेवा करना उनका परम कर्तव्य है और कहा कि आज आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में एक बहुत बड़ा संगठन खड़ा कर लिया है और हिमाचल प्रदेश के अंदर निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी