प्रेस वार्ता के दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की कमेटियां हर विधानसभा क्षेत्र में बन चुके हैं। 50 से ज्यादा यूथ विंग बन चुके हैं।
मंडी पार्लियामेंट के अधीन समस्त विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जा चुका है और यहां पार्टी का कार्य अच्छे तरीके से चल रहा है
इसी लड़ी के तहत आज नदौन विधानसभा क्षेत्र से कारवां शुरू किया है इसके तहत कांगड़ा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है
19 तारीख तक कांगड़ा के स्मार्ट विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जाएगी और पार्टी को कैसे मजबूत करना है। उस बंदे चर्चा की जाएगी
अनूप पटियाल यूथ विंग अध्यक्ष, सतपाल संधू माइनॉरिटी विंग के अध्यक्ष, दुर्गेश ओबीसी रिंग अध्यक्ष, राजेश अंबिया प्रदेश प्रवक्ता, और दमोह विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष इस टीम का हिस्सा रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश देखते ही बनता है उन्होंने कहा कि इस जोश को कम ना होने दें अपनी पार्टी के झंडे को हर घर तक पहुंचाएं
क्योंकि हमें आम आदमी पार्टी की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाना है
उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच दिल्ली मॉडल को लेकर जा रहे हैं और इसी मॉडल को हमें प्रदेश के हर घर तक पहुंचाना है।
जैसे कि दिल्ली में पानी बिजली शिक्षा और चिकित्सा के विश्व स्तरीय व्यवस्थाएं की गई हैं उसी तरह प्रदेश में भी इन बातों को लेकर लोगों तक जाना है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जल्द ही हिमाचल प्रदेश में आएंगे और यहां भी जनता के लिए जरूरत की घोषणाएं जरूर करके जाएंगे