एक्टिविटी काॅर्नर में चियोग स्कूल की आरूषिता जिला स्तर पर रही प्रथम
शिमला 11 दिसंबर ।ं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोंग की 12वीं कक्षा की छात्रा आरूषिता शर्मा ने चिलड्रन साईंस कांग्रेस में जिला स्तर पर एक्टिविटी काॅर्नर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । गौर रहे कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट) द्वारा वरिष्ठ वर्ग की चिलड्रन साईंस कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता वर्चुअल के माध्यम से करवाई गई थी । जिसमें चियोग स्कूल की आरूषिता शर्मा ने एक्टिविटी काॅर्नर में जिला शिमला मंें प्रथम स्थान प्राप्त किया है । अब यह छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाएगी । प्रधानाचार्य डाॅ0 संदीप शर्मा सहित अन्य शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों द्वारा आरूषिता शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । डाॅ0 संदीप शर्मा ने बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिता में शिमला जिला के छः उप मंडलों के 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें आरूषिता ने प्रथम स्थान पर रही । बता दें कि ब्लाॅक स्तर की प्रतियोगिता में भी आरूषिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।
आरूषिता ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता जीव विज्ञान मृदुला चैहान को दिया है जिनके मार्गदर्शन में उन्होनेे अपनी इस सफलता की दूसरी सीढ़ी पार की है ।
माता बबीता शर्मा ने बताया कि आरूषिता बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर रही है। आरूषिता ने बताया कि वह एक सफल वैज्ञानिक बनना चाहती है ताकि नासा जाने का उनका सपना साकार हो सके ।