हमीरपुर
हिमाचल में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है तो उसे निखारने की। हिमाचल की युवा पीढ़ी ने अपनी सफलता के दम पर यह दिखा दिया है कि अगर मेहनत की जाए तो कोई भी मुकाम हासिल करना मुशिकल नहीं होता है। ऐसा ही लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले दिनों निकाले परीक्षा परिणाम ने युवाओं ने दिखा दिया है। इस परीक्षा के परिणाम में कई उम्मीदवारों ने बड़े पद हासिल किए हैं।
इसी तरह के एक मेहनती युवक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यह युवक हमीरपुर जिला से संबंध रखता है। युवक का चयन सहायक अभियंता के पद पर हुआ है। खास बात यह है कि जिस विभाग में युवक सहायक अभियंता बना है, उसी विभाग में उसके पिता फोरमैन के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
हमीरपुर जिला के डिडवी टिक्कर पंचायत के अभिषेक कुमार का चयन हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर हुआ है। अभिषेक कुमार ने यह उपलब्धि लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा पास कर हासिल की है। अभिषेक की इस उपलब्धि पर उसके परिजनों सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा होली हार्ट पब्लिक स्कूल डिडवीं टिक्कर से पास की है। वहीं उन्होंने छठी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से की है। इसके बाद उन्होंने हमीरपुर से बीटेक की पढ़ाई कर इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की और आखिरकार सफलता उनके कदमों में आकर गिर पड़ी।
बता दें कि अभिषेक के पिता विजय कुमार आर्मी में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त होकर अब हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में बतौर फोरमैन के पद पर कार्य कर रहे हैं। जबकि उनकी माता गृहणी है। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। इसके साथ ही अभिषेक के पिता विजय ने बताया कि जिस विभाग में वह फोरमैन है, वहां पर उनका बेटा सहायक अभियंता बना है। जिस पर उन्हें गर्व है।