शिमला हॉट वैदर टेबल टैनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन
पुरुषों के वर्ग के फाइनल में ए.जी.एच.पी. के अभिषेक जग्गी ने कांगड़ा के अथर्व को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसी के साथ अभिषेक ने लगातार तीसरी बार यह प्रतियोगिता जीती। अभिषेक जग्गी ने यह मुकाबला 12-10 11-9, 6-11, 3-11, 11-5 से जीता। इससे पहले सैमी फाइनल में अथर्व ने कांगड़ा के स्वजन्या को 7-11, 11-6, 8-11, 11-6, 11-5 से हराया था, जबकि दूसरे सैमी फाइनल में अभिषेक जग्गी ने कांगड़ा के श्रेयांश को 11-4, 8-11, 6-11, 11-4, 11-5 से हराया था। अभिषेक जग्गी इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रशिक्षण भी ले रहे हैं।
गल्र्ज अंडर 17 वर्ग के फाइनल में मंडी की भावप्रिता ने शिमला की दिशिता नारंग को सीधे सैटों में 11-3, 11-7, 11-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके अलावा ब्वॉयज अंडर 17 वर्ग के फाइनल में कांगड़ा के अथर्व ने कांगड़ा के ही श्रेयांश को 11-9, 11-7, 12-14 व 12-10 से हराकर खिताब अपने नाम किया। गल्र्ज अंडर 19 वर्ग के फाइनल में शिमला की दिशिता नारंग ने चंडीगढ़ की अजंली शर्मा को 11-6, 6-11, 11-9, 11-8 से हराकर जीत दर्ज की। इससे पूर्व इस वर्ग के सैमी फाइनल में चंडीगढ़ की अंजली शर्मा ने शिमला प्रनिका को 11-9, 9-11, 11-7, 11-7 से हराया, जबकि दूसरे सैमी फाइनल में दिशिता नारंग ने कांगड़ा की रुद्रांशी को 11-6, 11-7, 7-11, 11-7 से हराया था।
महिला वर्ग के सैमीफाइनल में मंडी की भावप्रिता ने कांगड़ा की रुद्रांशी को 11-5, 9-11, 15-13, 12-10 व 11-7 से हराया, जबकि चंडीगढ़ की अंजली शर्मा ने शिमला की दिशिता नारंग को 11-6, 11-7, 3-11, 11-8 से हराया। इस वर्ग के क्वाटर फाइनल में भावप्रिता ने प्रनिका को, रुद्रांशी ने सिमरन को, अंजली ने उर्वशी को और दिशिता ने भाग्य गुलेरिया को हराया था।