हमीरपुर 23 फरवरी
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत लंबलू और चमनेड में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नवीन शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश एजूकेशन सोसाइटी के माध्यम से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय शिविर के दौरान दोनों ग्राम पंचायतों की लगभग 100 महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में मशरूम उत्पादन की काफी अच्छी संभावनाएं हैं। इसके लिए ज्यादा जमीन की आवश्यकता भी नहीं होती है। आम महिलाएं घर में ही मशरूम तैयार करके अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं।
नवीन शर्मा ने बताया कि युवाओं के कौशल विकास के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने विभिन्न योजनाएं आरंभ की है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर युवा अपने लिए स्वरोजगार के साधन सृजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में आज भी प्रशिक्षित एवं हुनरमंद लोगों की काफी कमी है। इसको देखते हुए निगम अब युवाओं के लिए अल्प अवधि के कोर्स भी आरंभ कर रही है। इसी कड़ी में आईटीआई लंबलू में भी फिटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और ड्राईविंग ट्रेड के निशुल्क शॉर्ट टर्म कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। इनके लिए कौशल विकास निगम ने 35 लाख रुपये का प्रावधान किया है। तीन-तीन माह के ये शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे तथा उनकी प्लेसमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। युवाओं को इनका लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर, चमनेड की प्रधान नीलम कुमारी, उपप्रधान जीवन शर्मा, मशरूम विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार, प्रशिक्षण समन्वयक अश्वनी कुमार, ग्राम पंचायत लंबलू के प्रधान करतार सिंह चौहान, उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।