शिमला
Absolon फुटबॉल क्लब द्वारा समय समय पर फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित किए जाते है। इस टूर्नामेंट का आयोजन क्लब 2016 से करता आ रहा है। इस बार समरहिल में 17 टीमों ने भाग लिया। क्लब के प्रेसिडेंट आरुष वर्मा ने बताया क्लब का उद्देश्य यूथ को फिजिकल फिटनेस की और ले कर जाना है और ऐसा माहौल तैयार कर के देना है जहां यूथ खेलों में अपना बहुमूल्य समय लगाए और नशों एवम व्यसनों से दूर रहे।
उन्होंने कहा कि शिमला में साधारण बच्चों के अच्छे प्लेग्राउंड्स की कमी है एवम उन्होंने सरकार से इस दिशा में कार्य करने हेतु निवेदन किया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल में हिमाचल के खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं है और निश्चित तौर पर क्लब ऐसे प्लेयर्स के चयन में और उनकी ट्रेनिंग के क्षेत्र में काम करेगा ताकि वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत दिखा सके। फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 27 सितंबर को मुख्य अतिथि एवम नेता तरसेम भारती द्वारा किया गया। भारतीय जनता पार्टी के संजय सूद ने भी क्लब को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आज के फाइनल मैच SUFC ( समरहिल फुटबॉल क्लब) एवम क्योंथल क्लब के बीच खेला गया जिसमें क्योंथल क्लब ने समरहिल फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराया।