शिमला, मंगलवार , जून 2022
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला की जिला बैठक विभाग कार्यालय शिमला आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता दो विभाग अरुण वर्मा जी और शिमला जिला जिला संयोजक मयंक ठाकुर जी ने करी। बैठक में विद्यार्थी परिषद के पिछले 1 महीने के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी आने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों की योजना बनाई।
बैठक को संबोधित करते हुए शिमला जिला के जिला संयोजक मयंक ठाकुर जी ने कहा की पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में एक करोड़ पौधा लगाएगी जिसके तहत उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक ही दिन दिनांक 15 जुलाई 2022 को एक लाख एक हजार पौधा एबीवीपी हिमाचल में लगाएगी, जिसके तहत शिमला जिला में 15 जुलाई को विद्यार्थी परिषद शिमला जिला पूरे जिला भर में आम समाज एवं विद्यार्थियों के सहयोग से 10000 पौधे लगाएगी।
बैठक में विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस जो कि 9 जुलाई को होता है इसकी भी गहन रूप चर्चा करते हुए योजना बनाई गई,
विद्यार्थी परिषद की जिला सयोंजक ने कहा विद्यार्थी परिषद इस 9 जुलाई 2022 को अपने स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रही है जिसके तहत पूरे हिमाचल प्रदेश में कार्यक्रम की विस्तृत योजना बन रही है उसी के तहत शिमला जिला में विद्यार्थी परिषद का काम एवं ध्येय व लक्ष्य आम छात्र समुदाय इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों की योजना भी की गई इस बैठक में जिला टोली एवं जिला के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।