एसीसी सीमेंट कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सीमेंट के दाम 10 से 20 रुपये प्रति बैग कम कर दिए हैं। बाजार में मौजूद अन्य सीमेंट कंपनियों से प्रतिस्पर्धा सीमेंट के दाम कम होने का कारण बताया जा रहा है। इसके अलावा सरिया भी प्रति क्विंटल 200 रुपये सस्ता हुआ है। सीमेंट और सरिया सस्ता होने से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं बरसात शुरू होते ही ईंटों के दाम बढ़ने से भवन निर्माण करने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। दो हजार ईंटों पर दो हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जो छह हजार ईंटों का ट्रक पहले 52 हजार रुपये में मिलता था, वह अब 55 हजार रुपये में मिलने लगा है।
बरसात के मौसम में नई ईंटें नहीं बनती हैंए जबकि पुरानी बनी ईंटों का नुकसान बारिश में ज्यादा होता है। इस कारण दाम बढ़े हैं। डीलरों के मानें तो एसीसी सीमेंट कंपनी की ओर से कुछ क्लस्टरों पर दाम कम किए गए हैं। बिलासपुर जिले के दधोल के डीलर पवन बरूर ने कहा कि पिछले हफ्ते एसीसी सीमेंट सस्ता हुआ है। पहले एक बैग का दाम 440 से 450 रुपये था जो अब 420 से 430 रुपये तक हो गया है। वहीं एसीसी गोल्ड का दाम एक हफ्ता पहले 490 रुपये था, वह अब 470 से 480 रुपये हो गया है। अल्ट्राटेक सीमेंट का दाम प्रति बैग 430 रुपये है।
वहीं, एक हफ्ता पहले सरिये के दाम 6,400 रुपये प्रति क्विंटल थे, वह अब 6,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। घुमारवीं के कलरी में सीमेंट सरिये का कारोबार करने वाले मनोज ने बताया कि बरसात के चलते अभी सीमेंट की मांग कम है, लेकिन दाम अगर कम रहे तो मौसम खुलने के बाद व्यापार में तेजी आने आएगी।