सुभाष चंदेल
बिलासपुर
एसीसी के ठेकेदार श्रमिकों द्वारा कारखाने के अंदर व सीमैंट लोडिंग के दौरान फैल रहे सीमैंट प्रदूषण से तंग आकर कंपनी की अनदेखी और मनमानी के खिलाफ मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। एसीसी ठेकेदार वर्क र्ज यूनियन के अध्यक्ष शिवराम सांख्यान ने बताया कि लगभग 2 सप्ताह से कंपनी के खिलाफ किए जा रहे इस विरोध-प्रदर्शन में वर्कर्ज कारखाने के अंदर काम कर अपनी ड्यूटी के बाद एसीसी के मेन गेट के बाहर खड़े होकर कंपनी की कुटनीतियों के खिलाफ विरोध करते हैं।
कारखाने के अंदर प्रदूषण के कारण व पैकिंग प्लांट में काम करते समय सांस लेने में और सीमैंट बैग गिनने में मजदूरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यदि कोई भी श्रमिक कंपनी प्रबंधन से इस बारे में शिकायत करता है तो उन पर एसीसी प्रबंधन वर्ग नौकरी से हटा देने की धमकी देकर ज्यादा से ज्यादा डिस्पैच देने का दबाव बना रहा है।