अर्की ब्यूरो 11 जनवरी
कुनिहार सुबाथू मार्ग पर गम्भर पुल से कुछ ही दूरी पर सामान से लदा एक ट्रक नंबर hp 89 A 0636 पलट गया। बताया जा रहा है कि सुबाथू की ओर से आ रहे इस ट्रक की ब्रैक फैल हो गई जिस कारण यह बीच सड़क में पलट गया।
गनिमत यह रही कि दुर्घटना के समय दूसरी ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी,। वैसे ट्रक में सवार लोगों को मामुली चोटें आई है।