नेशनल हाईवे स्वारघाट-नालागढ़-पिंजौर पर शुक्रवार सुबह करीब अढ़ाई बजे कुंडलू स्थान पर मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही एक टूरिस्टों से भरा ट्रेवलर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
इस हादसे में ट्रेवलर वाहन में सवार पंजाब के संगरूर, केरला और हरियाणा बिलासपुर के आठ टूरिस्ट घायल हुए हैं, जिसमें से एक गम्भीर रूप से घायल पर्यटक तरुण को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
सभी घायल टूरिस्टों को पीएचसी स्वारघाट और एफआरयु नालागढ़ की 108 एम्बुलेंस के माध्यम से एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया है। सूचना के बाद पुलिस चौकी जोघों की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्यों के बाद आगामी कार्यवाही में जुट गई है।