मोरनू से मेल मार्ग पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक सहित अन्य सवार घायल हो गए। यह हादसा रविवार देर रात को पेश आया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भादंसं की धारा 279, 337, 304ए के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। हादसे में मृतक की पहचान मदन लाल पुत्र गौरी शंकर गांव बैंसका डाकघर कल्हेल तहसील डलहौजी के रूप में हुई।
जबकि चालक संजय कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव बाड डाकघर कल्हेल गंभीर रूप से घायल हुआ। इसके अलावा मोहित, अरूणर कुमार व पवन कुमार को भी मामूली खरोंचे आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त लोग पिकअप के जरिए घास लेने गए थे। करीब आठ क्विंटल घास गाड़ी में लोड किया गया। लेकिन गाड़ी जैसे ही गांव कलार के समीप पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी खाई में जा गिरी। जिससे मदन लाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का उपचार चल रहा है।