हमीरपुर
भोरंज उपमंडल के तहत पड़ने वाले महल में शनिवार देर रात एक आॅल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। लोगों को घटना की सूचना रविवार सुबह लगी, जब कार में घायल व्यक्ति ने गांव में फोन किया। उसके बाद गांव के लोग उनकी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। घायल व्यक्ति को मेडिकल अस्पताल हमीरपुर रैफर किया गया है। बता दें कि कनकरी गांव के दो व्यक्ति शनिवार देर रात्रि महल से गांव की तरफ आ रहे थे, तो महल से कुछ दूरी पर आॅल्टो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई की तरफ लुढक़ गई।
कार में चालक अरुण वर्मा (37) पुत्र रमेश चंद गांव कनकरी व उसका दोस्त अजय कुमार गांव कनकरी मौजूद था। खाई में कार गिरने से अरुण वर्मा उर्फ गोल्डी की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अजय कुमार बुरी तरह से घायल हुआ है। घायल अजय कुमार ने रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के लोगों को दुर्घटना के बारे में बताया। लोगों को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, तो सभी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना की जानकारी भोरंज पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घायल व्यक्ति को मेडिकल अस्पताल हमीरपुर रैफर कर दिया है। वहीं शव को भी पोस्ट मार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेज दिया गया है।