7दिसंबर
हमीरपुर: भोटा से लगभग तीन किलोमीटर की दुरी पर लगभग 1 बजे के करीब दर्दनाक हादसा भोटा जाहु हाईवे के अग्घार कस्बे में घटित हुआ। जिसमें प्रीतम सिंह की मौत हो गई। कार नंबर CH01 BP 0805 भोटा की तरफ आ रही थी। कार चालक ने अपनी साइड छोड़कर दूसरी साइड जाकर चाय की दुकान के बाहर खड़े प्रीतम सिंह को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे हवा में उड़ कर लगभग 30 मीटर दूर सड़क पर जा कर गिरे। साथ में खड़े विक्रम सिंह बाल बाल बच गये ।
भोटा की तरफ से एक कार टैक्सी नंबर एच पी 01-7666 पट्टा की ओर जा रही थी के चालक ने ऊपर की तरफ से आ रही कार को रोग साईड आते देख कर अपनी कार को उसी दुकान के पास खड़ा कर दिया। वहीं पर सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल एच पी 22 5781 को भी अपनी चपेट में उस कार ने अपनी चपेट में ले लिया। लोगों द्वारा तत्काल घायल अवस्था में प्रीतम चंद को भोटा अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक प्रीतम सिंह की मौत हो चुकी थी। मृतक अपने पीछे पत्नी, लड़का व लड़की को छोड़ गया है। भोटा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे मे लेकर हमीरपुर मैडिकल कालेज भेज दिया गया है। । जैसे ही यह खबर इलाके में आग की तरह फैली सभी लोग स्तंभ रहे।