हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। सन्दू बरग्राह गांव के समीप हिमाचल परिवहन निगम (HRTC) की बस पलट गई। निगम की बस सन्दू से पालमपुर जा रही थी। इसमें 10 से 15 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बस सवार लोग काफी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया गया है।
अनियंत्रित होकर पलटी बस शुरुआती जांच मुताबिक पुलिस थाना भवारना के तहत सोमवार सुबह साढ़े सात बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम के पालमपुर डिपो की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सदवां निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है, जबकि चालक व परिचालक समेत 10 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें टांडा में भर्ती किया गया है।
बस सुबह साढ़े सात बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।