जिला किन्नौर के वांगतू पानवी संपर्क सड़क मार्ग पर ब्रूचा नामक स्थान पर बोलेरो केम्पर वाहन एच् पी 26 ए 3171 दुर्घटनाग्रस्त हो कर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 4 लोग सवार थे। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होते ही विपिन कुमार ने अपनी 9 साल बेटी के साथ छ्लांग लगा दी और जान बचा दी जबकि दो व्यक्ति वाहन के साथ पानवी खड्ड में जा गिरे, जिनकी मोके पर ही मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान राजकुमार व अमित निवासी जोकटारिंग पानवी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ भाबा नगर व थाना प्रभारी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंची है और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गहरी खाई होने की वजह से शवों को रेस्क्यू करने में दिक्कत हो रही है वहीं रिकांगपिओ से किन्नौर पुलिस की क्यूआरटी टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस आर राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वांगतू पानवी संपर्क सड़क मार्ग पर ब्रूचा नामक स्थान पर बोलेरो केम्पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई हैं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।