रिकांगपिओ, 16 मई
किन्नौर के मूरंग संपर्क सड़क मार्ग पर रविवार देर रात एक स्कार्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति को मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनिल नेगी (49) पुत्र राम लाल निवासी मूरंग के रूप में हुई है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूरंग निवासी अनिल नेगी रविवार देर रात स्कार्पियो (HP27B-2700) में सवार होकर शादी समारोह से वापिस अपने घर मूरंग आ रहा था। इसी बीच मूरंग संपर्क मार्ग पर कैंची मोड़ से कुछ दूरी पर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 400 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा अनिल नेगी की मोके पर ही मौत हो गई।
घटना का पता सोमवार सुबह उस समय चला, जब एक स्थानीय निवासी ने गाड़ी को सतलुज नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए देखा। उसने इसकी सूचना मूरंग प्रधान अनूप नेगी को दी। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस चौकी मूरंग में दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी से जितेंद्र व हेड कॉन्स्टेबल विजय की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम ने पाया कि अनिल नेगी का शव गाड़ी के पास ऊपर ही पड़ा हुआ था।
एसएचओ मूरंग संजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो