जिला मंडी मुख्यालय के साथ लगते तहसील कोटली की लागधार पंचायत में बारात में शामिल एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वाला दूल्हे का नाना बताया जा रहा है। जबकि पिता, चाचा और मामा घायल हुए हैं। बारात बल्ह से कुम्हारड़ा गई थी। रविवार सुबह विदाई के बाद जब बारात लौट रही थी तो लागधार में कार खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला सभी को 108 एंबुलेंस से कोटली अस्पताल ले जाया गया, जहां दूल्हे के नाना को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रेफर किया गया है।










