सुंदरनगर, 25 जनवरी
मंडी के उपमंडल जोगिंद्रनगर में टैक्सी कार के गहरी खाई में लुढ़कने से एक युवक की दर्दनाक मौत होगई जबकि दूसरा घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 9:30 बजे का बताया जा रहा है। धरमेहड़ के तरसावन रोड के समीप पहुंचते ही कार (HP-01-AM -4290) सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। घटना में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे का कारण बर्फ की फिसलन बताया जा रहा है।
वहीं घायल की पहचान वीरेंद्र (34) ,पुत्र मेघ सिंह, निवासी रखोह, सरकाघाट के रूप में हुई। जबकि मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है।