रामपुर बुशहर
उपमंडल रामपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च-5 पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च-5 पर नैनी-बसधौर सड़क मार्ग में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में लुढ़क गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की सहायता से चालक का शव खाई से निकाल कर कब्जे में लिया। डीएसपी रामपुर चंद्रशखेर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।