जिला शिमला के रामपुर उपमंडल की पंचायत किन्नू के रूनपू पुल पर पत्थर गिरने से 1 महिला की मौत जबकि 4 लोग घायल हो गए। रूनपू गांव की महिलाएं किन्नू-रपनू सड़क में बने पुल से पैदल गुजर रही थीँ। अचानक पुल पर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे, जिनकी चपेट में महिलाएं आ गईं। अनिता देवी (33) पत्नी महेंद्र सिंह निवासी गांव रूनपू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकिता देवी (22) पत्नी देवराज, कायरव (3) वर्ष पुत्र देवराज, सतनी देवी पत्नी सुनील कुमार, कला दासी (47) सभी निवासी गांव रूनपू घायल हो गए। सभी का इलाज सराहन अस्तपाल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि रूनपू गांव की महिलाएं कोविड टीकाकरण के लिए किन्नू आ रही थीं। उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि मृतक महिला के परिवार को 20 हजार व घायलों को 2 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।