सितम्बर 8, शिमला
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. ज्यादातर मामलों में वाहन चालकों की गलती सामने आती है तो कहीं सड़कों की खस्ताहाल और तंग जगह के कारण ये हादसे पेश आ रहे हैं.
एक ऐसा ही ताजा मामला जिला शिमला के ठियोग के पास गुजैढ़ी में पेश आया है. जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस और एक कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. बस और कार में टक्कर इतनी जोरदार थी की कार सड़क से लुढ़क कर पहाड़ी पर जा गिरी. कार चालक की पहचान प्रशांत पुत्र रमेश चंद आरो ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रायीघाट के रूप में हुई है. जिस बस से कार की टक्कर हुई है वह शिमला से थरोच जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक गाड़ी में दो लोग सवार थे. जिन्हें उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.