हिमाचल में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर तेज रफ्तार वाहनों ने चार लोगों को कुचल दिया। इसमें एक होमगार्ड का जवान (Home Guard Jawan) भी शामिल था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत (Three Person death) हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह हादसे शिमला और कुल्लू जिला से सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों हादसों में आरोपी वाहन चालकों को हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
पहला हादसा शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास पेश आया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। होमगार्ड के जवान की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है। वह शिमला के फागली का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि जवान दीपक बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। इसी बीच टूटीकंडी में तेज रफ्तार ट्रक ने उसका सिर कुचल दिया। पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। एएसपी शिमला सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे को लेकर बालूगंज थाना में एफ़आईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि मामले छानबीन की जा रही हैं।
वहीं दूसरा हादसा कुल्लू जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर वाशिंग में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल जा रहे तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक वाहन एचपी 66.0056 कुल्लू की तरफ से तेज रफ्तार से आया और यहां पैदल चल रहे 3 लोगों को कुचल दिया। दोनों मृतक नेपाल के रहने वाले हैं जो यहां देव धाम रेस्टोरेंट में काम करते थे। जिनके नाम महेश और रमेश है। जबकि घायल की पहचान ओम प्रकाश पुत्र प्रेमचंद निवासी बंदल, डाकघर फुलानाल तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। जो जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है। बताया जा रहा है कि यह सभी करीब रात डेढ़ बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घ्क्वार्टर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने वाहन चालक चंदन करीर निवासी वाशिंग डाकघर बबेली जिला कुल्लू को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।