शिमला
शिमला के चौपाल के नेरुवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कार गहरी खाई में गिर गई है, कार में 4 लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि चालू लोग नेरुवा के रहने वाले थे। नेरवा में मृतको का नाम लक्की, अक्षय, आशीष और रितिक है। चारो युवाओं की दर्दनाक मौत होगए है। पुलिस मोक में पहुँच कर जांच कर रही है।