कालका-शिमला हाईवेमें कोटी के समीप एक कार व टैक्सी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर अपनी कारवाई शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार नरेश निवासी शौघी जिला शिमला ने सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया कि यह अपने बेटे कुनाल, हहु प्रिया व एक वर्षीय पोते के साथ अपनी कार (एचपी 63-5237) में सवार होकर शिमला जा रहे थे और कार को उनका बेटा कुनाल चला रहा था। जब उनकी कार हाईवे में कोटी के समीप पहुंचे तो शिमला की तरफ़ से एक टैक्सी (पीबी01बी-3489) तेज गति से आई और इनकी गाड़ी को टक्कर मारी दी । इस सडक़ दुर्घटना में इसे व इसके बेटे कुनाल व बहु प्रिया को शरीर में चोटें आईं। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।