सोलन
सोलन समीप शमलेच में एक दर्दनांक हादसा पेश आया, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाइक सवार पहले पास लेते हुए कार से टकराया और उसके बाद ट्रक की चपेट में आया।
ट्रक और बाइक सवार दोनों एक ही दिशा में जा रहे थे। इस सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई है तो वहीं साथ बैठी सवारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालाँकि दूसरे साथी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृतक संगड़ाह का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और अभी आगामी जांच चल रही है।