शिमला के सुन्नी तहसील में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में हैड कांस्टेबल और महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में महिला का पति और दो बच्चियां घायल हुई हैं। इन्हें उपचार के लिए मशोबरा अस्पताल में लाया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले हैड कांस्टेबल की पहचान 46 वर्षीय भूपिंद्र पुत्र गीता राम के रूप में हुई है। वह राजधानी शिमला में पोस्टड था और सुन्नी के तलाह गांव का निवासी था।
मृतकों में यशोदा (35) निवासी भराड़ा तहसील सुन्नी भी शामिल है। यशोदा का पति हरीश और बेटियां 8 वर्षीय पूजा और 11 वर्षीय मन्नत को गंभीर चोटें लगी हैं। इन्हें उपचार के लिए मशोबरा अस्तपाल लाया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हरीश अपने परिवार सहित रिश्तेदार हैड कांस्टेबल भूपिंद्र की कार (एचपी63ए-9928) में सवार होकर सुन्नी से शिमला की तरफ आ रहे थे। कार को भूपिंद्र चला रहा था।
सुबह करीब साढ़े सात बजे बडमैन धार के पास कार असंतुलित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। भूपिंद्र और यशोदा मौके पर मृत पाए गए। सुन्नी पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शिमला मोहित चावला ने हादसे की पुष्टि की है।