पालमपुर
हिमाचल में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु के 5 महीने बाद न केवल सफल वैक्सीनेशन की गई, बल्कि उसका सर्टीफिकेट भी है।
जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश सूद निवासी नगरी की मृत्यु 5 महीने पहले हो गई थी, लेकिन उनकी धर्मपत्नी के पास उनके मोबाइल में 30 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक मैसेज आता है, जिसमें कहा जाता है कि आपकी दूसरी वैक्सीन की सफल डोज लगा दी गई है तथा आप इससे संबंधित सर्टीफिकेट डाऊनलोड कर सकते हैं।
यह मैसेज 2 दिन बाद जब उन्होंने पढ़ा तो उन्हें बहुत हैरानी हुई तथा सोचा कि हो सकता है कि यह गलती से हो गया हो। उन्होंने जानकारी लेने के लिए सर्टीफिकेट डाऊनलोड किया तो वह हैरान हो गईं।
मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि यह जानकारी मिली है और इसे लेकर संबंधित बीएमओ को जांच के आदेश दिए गए हैं कि यह गलती कैसे हुई।