बिलासपुर । सीमेंट प्लांट बंद केचलते वीरवार को स्वारघाट में ट्रासपोर्टर्स और यूनियनों ने शांतिप्रिय विरोध प्रदर्शन करते हुए कहलूर होटल स्वारघाट से रोष रैली निकाली ।सीमेंट प्लांट बंद के विरोध में चल रही ट्रासपोर्टर्स और यूनियनों की हडताल व विरोध प्रदर्शन गुरूवार को 22वें दिन में प्रवेश कर गई है । यह रोष प्रदर्शन नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से होता हुआ एसडीएम ऑफिस स्वारघाट तक और एसडीएम स्वारघाट के माध्यम से सरकार को इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपकर सरकार से जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने की मांग की है ।
बीडीटीएस बरमाणा के पूर्व प्रधान लेख राम वर्मा ने कहा कि अडानी ग्रुप ने दोनों फैक्ट्रियां बंद करके जिला बिलासपुर और सोलन के ट्रांसपोर्ट्स पर बहुत बड़ा हमला किया है । उन्होंने कहा कि अब जिला बिलासपुर ही नहीं पूरा हिमाचल के अलावा पंजाब की यूनियने भी जाग गई है । अब अडानी हमें नहीं रोक सकता है । कहा कि अब लड़ाई स्टेट्स की भी हो चुकी है और ये लड़ाई आर-पार की होगी । उन्होंने अडानी समूह को सन्देश देते हुए कहा कि ऑपरेटर सीधा वार्ता चाहते है आप सीधे ट्रांसपोर्ट्स यूनियन से बात करो । बात रेट की नहीं है हमारा कोई भी इन्फ्रास्ट्रक्चर जो पहले से नियम के तहत एग्रीमेंट हुआ है । उस तमाम एग्रीमेंट को हम चाहते है बिलकुल वैसे का वैसा एग्रीमेंट हो और अब की परिस्थितियों के हिसाब से उसमे संशोधन भी हो । जीवन के मूल्यों को ताक में रखकर अगर आप अपने परिवार को प्रॉफिट कमाना चाहते है , तो हम भी अपने परिवार को जिन्दा रखना चाहते है और हम लड़ाई लड़ेंगे ।
वहीँ पदाधिकारियों ने कहा कि अगर चक्का जाम या उग्र आंदोलन करने की जरूरत पड़ी, तो उसे भी किया जाएगा । लेकिन पिछले 21 दिनों से शांतिप्रिय तरीके से चल रही बात को अभी उग्र आंदोलन का रूप नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने देश हित के लिए अपनी जमीन सस्ते दामों में दी थी और आज अडानी ग्रुप ने सीधे तौर पर उनके हकों पर कुठारघात किया है। सभी ने एक स्वर में कहा कि कंपनी यदि स्थानीय लोगों का रोजगार छीनने की कोशिश करेगी तो ट्रक ऑपरेटर भी एकजुट होकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे।