नंगल
अकसर देखा गया है कि प्रशासन हर बार तभी हरकत में आता है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है और मामला चाहे किसी से भी सबंधित क्यों न हो. हम बात कर रहे हैं चाइना डोर की बाजार में हो रही धड़ल्ले से बिक्री की. जिला रूपनगर के गांव कोटला निहंगा में गत दिवस चाइना डोर की चपेट में आने से एक 13 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई थी.
यह मामला सामने आते ही प्रशासन मंगलवार को नंगल में भी हरकत में नजर आया और एसडीएम किरन शर्मा, तहसीलदार मुनीश शर्मा, डीएसपी सतीश शर्मा और थाना प्रभारी नंगल सब इंस्पेक्टर दानिशवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों को साथ लेकर नंगल के विभिन्न बाजारों में छापेमारी की, हलांकि इस दौरान पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली ही रहे.
इस दौरान दुकानदारों को चाइना डोर न बेचने की सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई दुकानदार चाइना डोर बेचते पकड़ा गया तो उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इस बारे में और जानकारी देते हुए एसडीएम नंगल किरन शर्मा ने कहा कि डीसी रूपनगर प्रीती यादव की ओर से चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे, उन्हीं आदेशों के तहत छापेमारी की गई है. हलांकि किसी से भी चाइना डोर बरामद नही हुई, लेकिन अगर भविष्य में भी उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला सामने आता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.