कुल्लू
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था कुल्लू चैप्टर द्वारा एडवांस मेडीटेशन प्रोग्राम का चार दिवसीय आयोजन शाढाबाई में किया गया । इस शिविर में योग ,ध्यान सुदर्शन क्रिया करवाई गई। एडवांस मेडीटेशन प्रोग्राम 29 मई के संध्या से प्रारंभ हो कर 2 जून को कुल्लू ज़िले के शाढावाई गोम्पा में संपन्न हुआ। यह प्रोग्राम ऋषि विद्याधर के सानिध्य में संपन्न हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग कुल्लू चैप्टर के समन्वयक सुंदर ठाकुर ने बताया कि इस प्रोग्राम में दिव्य ज्ञान के चर्चा के साथ साथ ध्यान की गहराई में उतरने के विविध साधनों से संबंधित विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण चर्चा हुई । बाहरी राज्यों के विभिन्न स्थानों से आए लगभग 107 से प्रतिभागियों ने अत्यंत तन्मयता से इस एडवांस प्रोग्राम में भाग लिया।इसी अवसर पर प्रतिभागियों ने ब्राह्मण भोज एवम गौ माता पूजा के महत्व को समझते हुए पूजा में भी भाग लिया। बाहरी राज्यों से आए प्रतिभागियों ने इस प्रोग्राम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा बताया कि इस प्रकार का प्रोग्राम मानव कल्याण हेतु अत्यंत लाभदायक है । सुंदर ठाकुर ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम से न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि अध्यात्मिक उन्नति भी संभव हो पाता है ।इस महत्वपूर्ण प्रोग्राम के आयोजन में कुल्लू चैप्टर के सभी प्रशिक्षकों तथा स्वयंसेवक मौजूद रहे ।