मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता ने बनाया है अग्निहोत्री मुख्यमंत्री के रहमोकरम पर बने नेता प्रतिपक्ष
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा है कि मुकेश अग्निहोत्री रोज़ाना घटिया स्तर की बयानबाजी करते रहते है जिसकी भारतीय जनता पार्टी निंदा करती है अग्निहोत्री लंबी लंबी गप्पे हांकने से पहले अपने अतीत को पहले याद कर ले और बताये कि जब 3 वर्ष पूर्व उनकी सरकार थी व प्रदेश की जनता ने 5 वर्ष तक कांग्रेस को सत्ता दी थी तब उन्होंने और उनकी सरकार ने क्या काम किये और खुद अग्निहोत्री उद्योग मंत्री के नाते आजतक के सबसे फ़ेल मंत्री साबित हुए। 5 साल की उनकी उपलब्धि ये रही कि प्रदेश की जनता ने उनको इतनी सीटें भी नही दी कि नेता प्रतिपक्ष बना पाए। बल्कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दरियादिली व रेहमोकरम पर अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष बन पाए है उनको ये समरण रहना चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा कि अग्निहोत्री बताये कि वक्कामुल्ला चंद्रशेखर कोन है और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उनका क्या नाता है तथा दिल्ली स्थित वीरभद्र सिंह का आवास एक्साइज डिपार्टमेंट ने कियूं सीज किया। मुकेश अग्निहोत्री ये भी बताए कि तेल के टैंकर व स्कूटर पर सेब कैसे दिल्ली पहुंचाए जाते है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अग्निहोत्री कांग्रेस की सरकार के समय माफियों के डॉन रहे है पूरे ऊना में रेत माफिया व ड्रग माफिया की तूती बोलती थी और उनको पूरा संरक्षण तब के उद्योग मंत्री अग्निहोत्री का था ।
अतः मुकेश अग्निहोत्री को सलाह देना चाहते है कि कुछ बोलने से पहले अपने और अपनी पार्टी के अतीत पर नज़र जरूर दौड़ाए।
भाजपा मुकेश अग्निहोत्री को कहना चाहती है कि वो भाजपा के किसी भी नेता के खिलाफ सोच समझ कर बयानबाज़ी करे और बोलने से पहले अपने शब्दकोश से जो वो घटाया शब्द चुन कर बोलते है उसमे सुधार करे मर्यादा पहले खुद सीखे तभी दूसरे को नसीहत दे। वरना भाजपा ऐसी बयानबाज़ी को सहन नही करेगी व उनको उन्ही की भाषा में उनको जवाब दिया जाएगा।