शिमला,11जनवरी
शिमला से धर्मशाला और कुल्लू हवाई यात्रा हुई सस्ती। आप यह यात्रा आप प्रति सीट 3563 रुपए पर कर सकते हैं।
इससे पहले इस सफर के 5,138 रुपये लगते थे। हवाई सुविधा मुहैया करवाने वाली एलायंस एयर ने 1,575 रुपये किराया कम कर हिमाचल वासियों को नववर्ष की सौगात दी है। एलायंस एयर की शिमला से धर्मशाला और कुल्लू के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन हवाई सेवा है। एलायंस एयर ने 9 दिसंबर से शिमला-धर्मशाला और कुल्लू-शिमला के लिए हवाई उड़ानें शुरू की थीं।
शिमला से धर्मशाला के लिए सुबह 7:40 पर उड़ान होती है, जो गगल एयरपोर्ट पर 8:30 बजे पहुंचती है। वहीं, धर्मशाला से सुबह 8:50 बजे उड़ान होती है, जो 9:40 पर शिमला पहुंचती है। शिमला से कुल्लू के लिए उड़ान सुबह 7:40 पर होती है और 8:30 बजे कुल्लू पहुंचती है। वहीं, कुल्लू से शिमला के लिए सुबह 8:50 पर वापसी की उड़ान होती है, जो 9:40 बजे शिमला पहुंचती है। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि एलायंस एयर ने हिमाचल प्रदेश में हवाई किराये में कटौती की है।