जहाँ आज पूरा देश आज़ादी का जश्न मना रहा है वहीं सोलन में एक जवान ने खौफनाक कदम उठाते हुए ख़ुदकुशी कर ली है।
जानकारी अनुसार एयरफोर्स स्टेशन कसौली में कार्यरत नायक सूंडा राम गुज्जर ने अपने बैरक में फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक के पास एक सुसाईड नोट भी मिला है जिसमे उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेवार बताया है।
मृतक निवासी गुज्जर मोहल्ला शिशु, जिला शिक्कर राजस्थान का रहने वाला था।मृतक सूंडा राम गुज्जर बीमार रहता था तथा पिछले दिनों देहरादून अस्पताल में इलाज करवाने के पश्चात डिस्चार्ज होकर एयरफोर्स स्टेशन कसौली आया था और बैरक में अकेला होम क्वारंटीन था। मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें ” Sorry to all, No one is Responsible for this” लिखा मिला है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।