नाहन, 14 नवम्बर। जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विधायक नाहन अजय सोलंकी ने उपस्थित जन समूह को श्री रेणुकाजी मेले की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर वर्मा ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया।
श्री रेणुकाजी मेले की तृतीय सांस्कृतिक संध्या में शिमला का लोक नृत्य दल, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकार, जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड के कलाकारों के अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस सांस्कृतिक संध्या में मदन झालटा, रघुबीर ठाकुर और अमित शर्मा मुख्य कलाकार रहे।