शिमला नगर निगम चुनाव के चलते संजौली के चलौंठी में देर रात भाजपा पूर्व मेयर के बेटे की गाड़ी से चार बोतलें शराब की बरामद की गई है। पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन पर मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं आरोपी का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती गाड़ी रुकवाकर नशे की हालात में उनसे मारपीट की। साथ ही शराब से भरा बैग उनकी गाड़ी में डाल दिया। पुलिस मामले को देखते हुए एकतरफा कार्रवाई कर रही है। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है।

वहीं पूर्व मेयर और संजौली से प्रत्याशी सत्या कौंडल भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि शिकायत कर उन्हें फ़साने की कोशिश की जा रही है। सत्या कौंडल का कहना है कि उनका बेटा भतीजी को छोड़ने ढिंगू धार जा रहा था। उस दौरान उनके बेटे को जान से मारने का प्रयास किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से न्याय की गुहार लगाई है।