बिलासपुर
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के प्रयासों से गोविंद सागर झील में पर्यटन अनुभव को और रोमांचक बनाने के लिए पैरासेलिंग गतिविधियों आजकल प्रमुख पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं। दिल्ली की एक प्रमुख कंपनी, जो वर्तमान में टिहरी में अपनी सेवाएं दे रही है, को इस परियोजना के तहत ट्रायल संचालन के लिए आमंत्रित किया गया था। यह कंपनी अगले दो महीनों तक झील में पैरासेलिंग गतिविधियों का संचालन करेगी। रविवार के दिन डीएवी स्कूल बिलासपुर की तृतीय कक्षा के छात्रा अलीशा अख्तर ने 5 मिनट 12 सेकंड पैरासेलिंग करके बनाया रिकॉर्ड।
पैरासेलिंग टीम के सदस्य ने बताया कि मंडी भराड़ी फोरलेन पुल से लेकर बागछाल पुल तक बिलासपुर के डियारा सेक्टर निवासी 8 वर्षीय अलीशा अख्तर ने 5 मिनट 12 सेकंड पैरासेलिंग कर के अंडर 9 छात्रा ने पैरासेलिंग करके रिकॉर्ड बनाया। गौरतलब है कि अलीशा अख्तर हिमाचल वॉटर स्पोर्ट्स के राज्य महासचिव इशान अख्तर की सपुत्री है ईशान अख्तर पिछले कई वर्षों से गोविंद सागर झील को विश्व को पर्यटन मानचित्र पर उभरने के लिए सक्रिय कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सराज अख्तर एवं संस्थापक सदस्य निर्मला राजपूत एव अंतरराष्ट्रीय राफ्टिंग खिलाड़ी दीक्षा ठाकुर इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।