सुजानपुर – ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, जो छठी कक्षा के लिए आयोजित होगी, उसके लिए स्कूल प्रशासन ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। स्कूल के सरकारी प्रवक्ता ने बताया गया कि यह परीक्षा केवल छठी कक्षा के लिए आयोजित होगी। नौवीं कक्षा के लिए स्कूल में पहले से ही छात्र ज्यादा हैं, इसलिए नौवीं कक्षा हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षा नौ जनवरी, 2022 रविवार को होगी। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्कूल की वेबसाइट पर पंजीकरण किया जा सकता है। स्कूल पोर्टल पर 27 सितंबर से एडमिशन लेने के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
जनरल के लिए प्रवेश परीक्षा भरने हेतु शुल्क 550, एससी-एसटी हेतु 400 रुपए निर्धारित किया गया है। छठी कक्षा में बैठने वालों के लिए जन्मतिथि पहली अप्रैल, 2010 से 31 मार्च, 2012 के मध्य होनी चाहिए। छठी कक्षा के लिए 73 छात्र-छात्राएं ली जाएंगी, जिसमें 63 लड़के और 10 लड़कियां शामिल होंगी। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से होगा। आवेदन 26 अक्तूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद किसी भी तरह का आवेदन सरकार नहीं होगा। निर्धारित तिथि तक जो आवेदन होंगे उन्हें ही परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।