रामपुर के नोगली के समीप एक ऑल्टो कार बीती रात को सतलुज नदी में समा गई। हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। जलमग्न होने के बाद कार का कुछ पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे और हादसे के बाद सभी लापता हैं।
जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग वृद्ध महिला के इलाज के लिए रामपुर जा रहे थे। इसी दौरान नोगली के समीप एनएच 05 धंसने से कार सतलुज नदी में जा समाई। हादसे के बाद से सभी लोग लापता हैं। नदी उफान पर होने के कारण फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है।