शिमला
मानवता, सेवा और आत्मसम्मान के मूल्यों को समर्पित माँ श्यामला वेलफेयर सोसाइटी ने आज एक साधारण लेकिन अत्यंत प्रेरणादायक व्यक्तित्व को सम्मानित कर समाज को एक सशक्त संदेश दिया। संस्था ने सिरमौर से आकर वर्षों से शिमला में ईमानदारी और मेहनत के बल पर जीवन यापन कर रहे वृद्ध अमर सिंह जी को सम्मानित किया।
अमर सिंह जी अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बच्चों को pram (बग्गी) की सवारी कराते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्होंने कभी भीख मांगने या किसी पर निर्भर रहने का रास्ता नहीं चुना, बल्कि आत्मगौरव के साथ श्रम को प्राथमिकता दी। वह अपनी मेहनत से रोजी-रोटी कमाकर आत्मनिर्भरता का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
संस्था ने उनकी कर्मठता और आत्मसम्मान को नमन करते हुए उन्हें एक नया pram एवं मानसून के कठिन मौसम को देखते हुए सम्मान राशि प्रदान की, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें अपने कार्य में कोई कठिनाई न हो। यह सम्मान न केवल उनकी मेहनत को सराहना है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान ही सच्ची मानव गरिमा की पहचान हैं।
इस अवसर पर माँ श्यामला वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े अनेक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मदन शर्मा, कुसुम सदरेट, सुनील धर, सुदीप महाजन, रमा ठाकुर, पिंकी गोयल, अनीता चाणना, माधुरी अत्रि, विनय एवं श्रवण शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी सदस्यों ने अमर सिंह जी के जज़्बे को सलाम करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
माँ श्यामला वेलफेयर सोसाइटी समाज के उन लोगों के साथ खड़ी है, जो आत्मसम्मान के साथ संघर्ष कर रहे हैं और बिना किसी सहारे के जीवन की कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। संस्था का संकल्प है कि ऐसे व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर एक जागरूक और सहानुभूतिपूर्ण समाज का निर्माण किया जाए।